मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- पारू/मोतीपुर, हिटी। पारू, बरुराज और साहेबगंज में शनिवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की। डीएम ने सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों को इलाके में घूम-घूमकर लोगों से फीडबैक लेने को कहा। चुनाव से जुड़े सभी पदाधिकारी और कर्मी पारदर्शिता का वातावरण बनाएं। बूथों के साथ अर्धसैनिक बलों के ठहरने के स्थान पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व के चुनाव में जिन बूथों पर विवाद हुआ था, उसे चिह्नित कर पैनी नजर रखें। अधिकारियों ने कमजोर टोलों, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की स्थिति की जानकारी ली। पिछले चुनाव में हुई हिंसा, मतदान बहिष्कार और कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई और बीएनएस की धारा 126 के तहत कार्रवाई का निर्द...