खगडि़या, नवम्बर 18 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी हरदासचक में स्टडी प्वाइंट कोचिंग सेंटर का शुभारंभ सोमवार को शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह एवं नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान अपने संबोधन में शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि स्टडी प्वाइंट कोचिंग सेंटर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी अब उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी, जिससे उनके भविष्य निर्माण का मार्ग और अधिक सुदृढ़ होगा। उद्घाटन समारोह में उपस्थित मैनेजिंग डायरेक्टर नीतीश कुमार, डायरेक्टर मधुकर कुमार, दिनकर कुमार तथा वार्ड पार्षद गुलशन कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि यह संस्थान विद्यार्थिय...