अलीगढ़, जून 4 -- ठेका कर्मियों के आधार कार्ड, पैन कार्ड कराये जा रहे जमा,उम्र दराज कर्मियों पर नजरअतरौली। चेयरमैन के आदेश पर ईओ ने नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर औचक्क निरीक्षण शुरू कर दिया है। गत दिवस नगर में अचानक निकली दौरे के दौरान दो सफाई कर्मियों के इलाकों में गंदगी पायी गयी। जिसके चलते इन दोनों सफाई नायकों को पहले भी चेतावली दी गयी थी। अब फिर से इनके इलाके में गंदगी मिलने पर इनको निलंबित कर दिया है। इधर शासन के आदेश पर लंबे समय से ठेका प्रथा पर काम रहे रहे महिला और पुरूष सफाई कर्मियों की उम्र का आकंलन किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद में सभी के आधार कार्ड और पेन कार्ड जमा कराये जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद की ईओ वंदना शर्मा ने सफाई को लेकर लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए गत दिवस नगर का निरीक्षण किया गया जिसमें सहायक सफाई नायक का क...