रुडकी, फरवरी 15 -- मंगलौर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में संकरी गलियों से कूड़ा उठाने के लिए 10 ई-रिक्शा और पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए 1500 एलईडी लाइट खरीदने समेत कई प्रस्तावों को पारित किया गया। शनिवार को आयोजित बोर्ड बैठक में सभासदों ने कई प्रस्ताव रखें। जिन्हें सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। बैठक में पालिका अध्यक्ष मोइनुद्दीन अंसारी ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर सफाई निरीक्षक को फटकार भी लगाई। साथ ही उन्होंने शीघ्र ही नालों की सफाई कराने के निर्देश भी दिए। अंसारी ने कहा कि लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...