मेरठ, जनवरी 24 -- क्षेत्र के कई गांवों में खुरपका-मुंहपका बीमारी से कई पशु प्रभावित हैं। उधर, पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने बीमार पशुओं का उपचार शुरु कर दिया है। वैक्सीनेशन भी लगाई जा रही हैं। बहरानपुर में पशुओं में फैली खुरपका मुंहपका बीमारी ने हालात बिगाड़ दिए हैं। गांव में करीब पचास से अधिक पशु इस बीमारी की चपेट में बताए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य गांवों में भी भारी संख्या में पशु बीमारी से ग्रसित बताए जा रहे हैं। अब तक कई पशुओं की मौत भी हो चुकी है। बीमारी के चलते डेयरी संचालकों के साथ-साथ सामान्य पशुपालक भी परेशान हैं और दुग्ध उत्पादन पर सीधा असर पड़ रहा है। पशुओं में तेज बुखार, मुंह में छाले, लार टपकना और खुरों में घाव जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। बहरानपुर निवासी नीटू, राहुल, बबली, अंकुर आदि पशुपालकों ने बताया कि बीमारी से पशुओं को ...