बिजनौर, जून 18 -- क्षेत्र के ग्राम बड़ी बनी में द्वारिकेश शुगर मिल द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से कीटनाशक दवाइयां सप्लाई करने पर किसानों ने हंगामा कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि मिल द्वारा बिना उचित प्राधिकरण के दवाइयां बेची जा रही थीं। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही और तहसील अध्यक्ष नमेंद्र सिंह ने जिला कृषि अधिकारी को सूचना दी। जिला कृषि अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली में भारी कीटनाशक दवाई के सैंपल लिए और मिल अधिकारियों को जानकारी दी। यूनियन के कार्यकर्ताओं और मिल पक्ष के लोगों के बीच हंगामा हुआ, जिसमें कुछ लोगों ने अभद्रता की। अभद्रता पर यूनियन की सूचना पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह के पहुंचने पर मिल के उच्च अधिकारियों ने माफी मांगने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। मिल के अधिकारी का...