गंगापार, नवम्बर 19 -- विकासखंड मेजा के न्याय पंचायत सुजनी में एसआईआर की गति काफी धीमी दिख रही है। क्षेत्र में मतदाताओं को निर्वाचन कार्य के आप्टे अपडेटेशन के लिए बीएलओ को ढूंढना पड़ रहा है। बीएलओ का कहीं दूर-दूर तक पता नहीं है। कोटर निवासी अभिषेक तिवारी ने बताया कि हमें अपना नाम निर्वाचन सूची में जुड़वाना है साथ ही घर के अन्य सदस्यों के निर्वाचन कार्ड का अपडेटेशन करवाना है जिसके लिए हम कई दिनों से परेशान है पर आज तक क्षेत्र में कोई बीएलओ या निर्वाचन से संबंधित कोई टीम दिखाई नहीं दी। इसी तरह से क्षेत्र के अन्य गांवों रेंगा, बड्डिहा, लोहरा आदि गांवों के लोगों का कहना है कि फार्म ढूंढने से लेकर जमा करने तक के लिए हमें स्वयं बीएलओ को ढूंढना पड़ रहा है वह गांव में नहीं आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...