बाराबंकी, नवम्बर 19 -- सआदतगंज। अवैध मिट्टी के खनन पर प्रदेश सरकार सख्त है। इसके बावजूद मिट्टी खनन माफियाओं को इसका कोई खौफ नहीं है। क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से रात्रि में मिट्टी निकालकर हजारों के भाव बेची जा रही है। जबकि जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। मसौली थाने की सआदतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र इन दिनों अवैध तरीके से मिट्टी खनन करने वालों के लिए पसंदीदा क्षेत्र बना हुआ है। क्षेत्र के सआदतगंज, दरबेशपुर, गांव में रात्रि के अंधेरे में धड़ल्ले से मिट्टी का अवैध खनन जारी है। मिट्टी भरकर सड़कों पर दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली जल्दबाजी के चक्कर में सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ती है। जिससे जहां ग्रामीणों की नींद खराब होती है, वहीं सड़कों पर भी धूल-मिट्टी जमा हो रही है। कुछ महीने पहले तत्कालीन इंस्पेक्टर यशकांत सिंह ने खनन माफियाओं को खनन स्थल पर ही पकडकर गाड़ि...