शामली, जनवरी 13 -- मंगलवार को क्षेत्र के गांव भारसी निवासी विजय हिन्दुस्तानी ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि गांव हसनपुर, काबड़ौत और कुडाना में सैकड़ों की संख्या में बांग्लादेशी तथा रोहिंग्या मूल के लोग अवैध रूप से निवास कर रहे हैं। विजय हिन्दुस्तानी ने बताया कि इन लोगों ने स्थानीय प्रधानों तथा अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों से मिलकर फर्जी तरीके से वोटर आईडी कार्ड बनवा लिए हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है। उन्होंने डीएम से मांग की है कि इस मामले की व्यापक स्तर पर जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि इन अवैध निवासियों की मौजूदगी से स्थानीय निवासियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है तथा क्षेत्र क...