रांची, अप्रैल 29 -- मुरहू, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रंजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मनरेगा, शिक्षा, चिकित्सा, 15वां वित्त, अबुआ आवास योजना समेत विभिन्न विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि प्रखंड अंतर्गत सभी विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी और जनहित को प्राथमिकता देते हुए करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र भ्रमण कर कार्यों का निरीक्षण करें और गुणवत्तापूर्ण कार्यों को प्राथमिकता दें। मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कूप निर्माण कार्यों और गर्मी को देखते हुए पेयजल संकट के समाधान को लेकर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही पीडीएस दुकानों में ई-केवाईसी ...