कुशीनगर, दिसम्बर 29 -- कुशीनगर। क्षेत्र पंचायत सुकरौली के सभागार में ब्लॉक प्रमुख रंजना पासवान की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों के साथ बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। इसमें पिछली कार्रवाई की पुष्टि होने के बाद नई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बोर्ड की बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से लगभग 26 करोड़ रूपये की लागत के प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। सोमवार को आयोजित क्षेत्र पंचाय बोर्ड के बैठक की शुरूआत बीडीओ सुकरौली उषा पाल ने बिन्दुवार पिछली कार्रवाई को सदन के सदस्यों के समक्ष पढ़ा, जिस पर सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने एक स्वर में सहमति व्यक्त किया। राज्य वित्त वर्ष 2026-27 की कार्ययोजना पर विचार किया गया। मनरेगा वर्ष 2026 -27 के बजट व प्रस्ताव पर विचार के साथ विभिन्न प्रकार के पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन, निःशुल्क बोरिंग, पेयजल, ...