मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक सोमवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख संजना वीर सिंह सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र पंचायत समिति सदस्यों ने बैंक खाते में बैठक में शामिल होने का मानदेय न मिलने को लेकर जमकर हंगामा किया। प्राइवेट शौचालय का लक्ष्य पूरा करने के लिए शीघ्र ऑनलाइन आवेदन और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए भी आवेदन करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने को कहा। बैठक में कई विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने पर नाराजगी जताई गई। बैठक में बैंक खातों में बैठक में शामिल होने के मानदेय की धनराशि न पहुंचने को लेकर बीडीसी सदस्यों ने हंगामा किया तो ब्लॉक प्रमुख पति प्रतिनिधि डॉक्टर वीर सिंह सैनी ने कहा कि 54 बीडीसी सदस्यों के खातों में मानदेय की धनराशि पहुंच चुकी है। बाकी खातों में भी धनराशि पह...