मुरादाबाद, मई 20 -- ब्लॉक सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया एक देश एक चुनाव लागू करने के लिए भारत सरकार को सर्वसम्मति से प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत कार्यालय के सभागार में ब्लॉक प्रमुख संजना सैनी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। मनरेगा और ओडीएफ प्लस के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान खंड विकास अधिकारी चैतन्य पाठक ने कहा कि आवास आवंटन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। गत बैठक के प्रस्ताव की पुष्टि की गई। स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार ने जच्चा बच्चा और बीमारियों पर प्रकाश डाला और कृषि विभा...