चंदौली, अगस्त 19 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद । सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे क्षेत्र पंचायत सदस्य ने फावड़े से प्रहार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को फोन से जानकारी देकर मौके से फरार हो गया। घटना का कारण पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है। घटना के गांव में हड़कंप मच गया। बथावर गांव निवासी भगवानदार क्षेत्र पंचायत सदस्य है। बताया जा रहा है कि उसका पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। इससे नाराज होकर मंगलवार की सुबह फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पर पहले भी मुकदमे दर्ज हो चुके है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर सीओ स्नेहा तिवारी, कोतवाल सहित काफी संख्या में पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटना के बाबत जानकारी लेने के ब...