गंगापार, जनवरी 30 -- अमावस्या पर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ तीसरे दिन भी उसी तरह भारी भीड़ देखने को चित्रकूट मार्ग पर दिखाई दी। वाहनों को छोड़ पैदल संगम की ओर जा रहे भक्तों की भीड़ की सेवा के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरेहा गांव निवासी अरुण कुमार शुक्ल उर्फ शीलू ने जसरा गौहनिया ओवर ब्रिज पर भंडारे का आयोजन किया। बुधवार शाम से शुरू हुआ और गुरुवार शाम तक चलता रहा। इस बीच क्षेत्र पंचायत सदस्य के सहयोगियों ने यात्रियों को बिसलेरी का पानी और सब्जी पुड़ी के साथ हलवा भी भक्तों को खिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...