देहरादून, अक्टूबर 4 -- टिहरी। देवप्रयाग से जुड़े मुनेठ बमाणा मार्ग का एक हिस्सा राइका सजवाणकांडा के पीछे गिरने से जहां इसके भवन को खतरा बन गया है वहीं मार्ग से सटे 3 सौ मीटर पैदल मार्ग धसने से आधा दर्जन गांवों का आवागमन मुश्किल हो गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी टोडरिया ने डी एम टिहरी को ज्ञापन भेजकर क्षतिग्रस्त सड़क व पैदल मार्ग की तत्काल मरम्मत करने की मांग की है। ज्ञापन में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद देवप्रयाग से जुड़े गोर्थी कांडा, सजवाणकांडा, बमाणा, बौण्ठ मार्ग का एक हिस्सा भरभराकर राइका सजवाणकांडा भवन के पीछे जा गिरा। वहीं सड़क के ऊपर स्थित करीब तीन सौ मीटर पैदल मार्ग भी धंस गया। इसके चलते छात्र छात्राओ का कॉलेज तक आना मुश्किल हो गया हैं। वहीं ग्रामीण भी देवप्रयाग तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। उक्त मोटर मार्ग के पहले मोड़ के पुश...