संभल, नवम्बर 13 -- चंदौसी। ब्लॉक बनियाखेड़ा के गांव की महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ बुधवार शाम ई-रिक्शा सवार युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर उसके बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया गया। महिला ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ब्लाक बनियाखेड़ा के एक गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य बुधवार शाम अपने बेटे के साथ चंदौसी से बाजार कर पैदल घर जा रही थीं। जैसे ही वह शक्ति नगर मंडी रोड पर पहुंची तो पीछे से आ रहे ई रिक्शा चालक व उसमें सवार चार से पांच युवकों ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जिसका बेटे ने विरोध किया तो उसके साथ ई रिक्शा सवार युवकों ने जमकर मारपीट की। जिससे मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन कोतवाली पहुंचे। जहां उ...