गंगापार, फरवरी 21 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रीडा स्थल सराय सुल्तान में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं शिक्षक संघ के बीच खेला गया जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य के कप्तान ब्लॉक प्रमुख बहरिया शशांक मिश्र द्वारा टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। जवाब में उतरी शिक्षक टीम के कप्तान चैंपियन पांडेय की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाया जिसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे मैच में ब्लाक बहरिया के कर्मचारियों टीम के कप्तान दयाराम पटेल की टीम टास जीत कर बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 51 रन बनाए, जवाब में प्रधान संघ के कप्तान सहजादे की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर चार ओवर में 52 र...