महोबा, दिसम्बर 8 -- क्षेत्र पंचायत की बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर जोर दिया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, सोलर लाइट आदि की मांग उठाई जिन्हें प्रस्ताव में शामिल करने का आश्वासन दिया गया। सोमवार को विकास खंड सभागार में आयोजित बैठक में ब्लाक प्रमुख संदीप राजपूत ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रस्ताव को गंभीरता से सुना। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए क्षेत्र पंचायत के द्वारा कार्य किए जा रहे है। सदस्यों ने मोक्षधाम, तालाब सुंदरीकरण, सोलर लाइट और इंटरलॉकिंग सहित सड़क निर्माण के प्रस्ताव रखे। बैठक में 60 सदस्यों में से 30 ने प्रस्ताव रखे जिन्हें कार्ययोजना में शामिल करने की सहमति बनी। खंड विकास अधिकारी संतराम, एडीओ पंचायत अर्चना गुप्ता सहित लेखाकार जुबेर खान,सदस्य जीतू सिंह, धीरें...