मेरठ, दिसम्बर 13 -- सरूरपुर। ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लॉक प्रमुख ठाकुर मनोज चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई, और पिछली बैठकों में पारित प्रस्तावों को जल्द पूरा कराने पर विशेष जोर दिया। उधर, एसआईआर को लेकर चर्चा की गई और ग्राम प्रधानों से इसमें सहयोग की अपील की गई। अधिकारियों ने विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों की स्थिति की जानकारी दी। सदस्यों ने बताया कि कई प्रस्ताव लंबे समय से लंबित हैं, जिनके पूरे नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख ठाकुर मनोज चौहान ने निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के साथ तेजी से पूरा कराया जाए। हालांकि, बैठक में कोई नया प्रस्ताव पारित नहीं किया गया। बैठक के दौरान एसआईआर से ...