हरदोई, अक्टूबर 31 -- हरदोई, संवाददाता। विकास खंड भरखनी में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में अनुपस्थित रहना दर्जन भर कर्मचारियों को भारी पड़ गया। अनुपस्थित अधिकारियों - कर्मचारियों के विरुद्ध खंड विकास अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी का वेतन बाधित कर दिया है। बैठक से गायब रहने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। खंड विकास अधिकारी ने बताया भरखनी विकास खंड कार्यालय में सुबह 11 बजे बैठक बुलाई गई थी। इसमें सभी संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी, सचिव एवं तकनीकी सहायक को अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन निर्धारित समय तक कई अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और अनुपस्थित अधिकारियों के व...