लखीमपुरखीरी, फरवरी 19 -- विकासखंड पसगवां में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन मुख्य अतिथि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरुण वर्मा की मौजूदगी में हुई। ब्लॉक प्रमुख शिखा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा हुई। क्षेत्र पंचायत की वार्षिक बैठक में विकास के कई प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए कार्य योजना को तैयार करने के साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष के कार्यों को बताया गया। बीडीओ मोहित कौशिक ने विकास खंड की प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सुनाइं। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग में 40 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 34 करोड़ का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के सापेक्ष 93 लाभार्थियों के आवास भी पूर्ण हो चुके हैं।ब्लॉक क्षेत्र में 7 बड़े खेल मैदान, 36 अमृत सरोवर, 6 हाट बाजार के स...