मिर्जापुर, नवम्बर 7 -- जिगना(मिर्जापुर)। ब्लाक मुख्यालय विजयपुर में शुक्रवार को हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-27 के दौरान विकास व निर्माण कार्यों के लिए 33 करोड़ चार लाख का बजट पास किया गया। ग्राम पंचायतों में जीपीडीपी व श्रम बजट के मद में 25 करोड़ 54 लाख तथा पंचम राज्य वित्त केंद्रीय वित्त के कार्यों के लिए पांच करोड़ 75 लाख का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रही प्रमुख सुमन सिंह की अनुमति से बीडीओ रामपाल ने मिनी सदन के पटल पर बजट प्रस्ताव व कार्ययोजना का विवरण प्रस्तुत किया। जिसे सदस्यों एवं पदेन सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित करार दिया। इसके पूर्व बरिष्ठ लेखाकार राजेन्द्र प्रसाद ने पिछली बैठक की कार्रवाई प्रस्तुत किया। जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया। प्रमुख ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। एडीओ समाज-क...