मिर्जापुर, अक्टूबर 16 -- जमालपुर। ब्लाक सभागार में बुधवार को ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। बैठक में पिछली कार्रवाई की पुष्टि करते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 22.14 करोड़ रुपये का बजट सदन के सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिए। मनरेगा योजना के तहत चार लाख, दो हजार, 45 मानव दिवस का सृजन करते हुए 16.88 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। पंचम राज्य वित्त के लिए 4.38 करोड़ रुपये एवं केंद्रीय वित्त आयोग के लिए 3.52 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 109 मुख्यमंत्री आवास का लक्ष्य निर्धारित करते हुए 1.30 करोड़ का बजट पारित किया गया। बीडीओ रक्षिता सिंह ने सदन के सदस्यों को बताया कि जिनका राशनकार्ड नहीं है उनका फैमिली आईडी एवं किसानों का फार्मर...