बरेली, फरवरी 23 -- मीरगंज, संवाददाता। क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। इसमें सदस्यों ने चर्चा के बाद विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित हुए। सांसद एवं ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक परिसर के नवनिर्मित गेट का लोकार्पण किया। सांसद ने कहाकि हर पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। क्षेत्र पंचायत की बैठक शनिवार को ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार की अध्यक्षता में हुई। सचिव गजेंद्र कुमार के संचालन में हुई बैठक में प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने 2.90 करोड़ की विकास योजनाओं के 52 प्रस्ताव पारित किए। बीईओ गंगा प्रसाद गौतम ने शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा अधीक्षक डा. विनय कुमार पाल आदि ने सरकारी योजनाओं की जानकारी सदस्यों को दी। सांसद छत्रपाल सिंह ने पशु चिकित्साधिकारी से कहा प्रमाण पत्र देने में मनमानी करने पर कोई बचा नहीं पायेगा। पशु चिकित्साधिक...