बस्ती, मार्च 11 -- साऊंघाट, हिन्दुस्तान संवाद। साऊंघाट ब्लॉक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 15वां वित्त, राज्य वित्त एवं मनरेगा के तहत 18 करोड़ रुपये के प्रस्ताव की स्वीकृति पर मुहर लगाई गई। पिछली कार्रवाई की पुष्टि पर चर्चा करते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के श्रम बजट तथा कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया। बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव की ओर से फॉर्मर रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना, विधवा, वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन सहित सरकार की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। कहां की इस समय आवास सर्वे का कार्य चल रहा है। जो भी लाभार्थी इस योजना के पात्र हैं, वह अपने एंड...