बरेली, अक्टूबर 5 -- मीरगंज। क्षेत्र पंचायत की बैठक में 1.82 करोड़ की लागत से विकास कार्यों के 42 प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुए हैं। बैठक में प्रधान और बीडीसी सदस्यों ने राशन कार्ड में यूनिट शामिल न होने का मामला उठाया। सांसद, विधायक ने जिला पूर्ति अधिकारी से संपर्क कर बुधवार को मीरगंज में आकर शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। क्षेत्र पंचायत की बैठक शनिवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार की अध्यक्षता में हुई। एडीओ पंचायत ने गत बैठक की कार्रवाई पढ़कर सुनाई। जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने मीरगंज सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराने की मांग की। प्रधानों ने नए रशन कार्ड न बनने एवं कार्डों में यूनिट न जोड़े जाने का मामला उठाया। प्रधानों ने कहा वह जिन आवेदनों को भेजते हैं उन पर कार्रवाई नहीं ह...