गंगापार, दिसम्बर 26 -- विकास खंड उरुवा के सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख आरती गौतम की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने खुलकर अपनी बात रखी, जिससे कई बार माहौल गरमाता रहा। बैठक में एडीओ पंचायत उरुवा दिनेश चंद्र पाठक ने बताया कि आवास और शौचालय की सभी किस्तें भेजी जा चुकी हैं। जिससे लाभार्थियों को कोई परेशानी नही होगी। एडीओ समाज कल्याण सुशांतु पांडेय ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, शादी अनुदान, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह, बाल सेवा योजना, फेमिली आईडी एवं कन्या सुमंगला योजनाओं की जानकारी दी। विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि अभिषेक मिश्र ने बीज की उपलब्धता, जिओ मैपिंग, फार्मर रजिस्ट्री एवं पीएम कुसुम सोलर योजना के बारे में ...