पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- बिलसंडा। ब्लाक के अटल सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में ब्लाक प्रमुख गीता देवी ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। सभागार में मौजूद पशुचिकित्साअधिकारी डॉ जगदेव सिंह ने बताया कि जिला में सबसे अधिक गौशला ब्लाक बिलसंडा में ही संचालित की जाती है। एडीओ आईएसवी पंकज शर्मा ने अपने विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीपीएम अभिषेक शर्मा ने भी मौजूद लोगों को जागरूक किया। इसी क्रम में पूर्ति निरीक्षक , एडीओ पंचायत और वन विभाग समेत अन्य विभागों के मौजूद अधिकारियों ने जानकरी दी। बैठक में मौजूद अधिकरियों ने सभी सदस्यों से अपील की बताई गई योजनाओ को गांव में बताकर लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाए। इस दौरान अमित शुक्ला, महीप सिंह चंदेल, संजीव, ओमजी , सालिक राम समेत कई लोग मौजू...