गोंडा, दिसम्बर 16 -- बभनजोत। विकास खंड बभजोत के सभागार में क्षेत्र पंचायत की वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ। इसमें लगभग बीस करोड से विभिन्न कार्यो को कराने की कार्य योजना बनी। मंगलवार को विधायक प्रभात कुमार वर्मा की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ने उन्होने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में यदि कोई अधूरे विकास कार्य शेष हैं तो उनके प्रस्ताव भी शीघ्र उपलब्ध करा दें, ताकि उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कराया जा सके। इस दौरान ब्लॉकप्रमुख प्रतिनिधि नीरज पटेल, बीडीओ राम लगन वर्मा, इंदल प्रसाद,अनिल कुमार चौधरी, संजीव कुमार वर्मा,अरविंद शुक्ला, अवर अभियंता अंगद कुशवाहा सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...