जौनपुर, अक्टूबर 30 -- जौनपुर। करंजाकला विकासखंड में बुधवार को ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। इसमें क्षेत्र के विकास के लिए पौने चार करोड़ का बजट पास किया गया और 70 से अधिक गांवों में नए कार्यों को लेकर चर्चा की गई और उसके निर्माण को मंजूरी मिली। इसके अलावा सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई। क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख पूनम यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमें उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में 70 से अधिक गांवों में सड़कों, नालियों, पेयजल, शौचालय की साफ-सफाई आदि के लिए प्रस्ताव पास किया गया। भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन ने कहा कि क्षेत्र गांव के विकास के लिए बजट में कोई कमी नहीं होगी और विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं होगी। इसके लिए सरकार पूर्ण ...