जौनपुर, नवम्बर 11 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र पंचायत मड़ियाहूं की बैठक सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव ने की जबकि संचालन एडीओआई एसबी रामजीत पाल ने किया। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। बैठक में विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। खंड विकास अधिकारी ने सभी पंचायत सदस्यों से कहा कि वे मनरेगा, पंचम राज्य वित्त और केंद्रीय वित्त आयोग के तहत सड़क, पुलिया, नाली, खडंजा, सीसी रोड, तालाब आदि विकास कार्यों के प्रस्ताव समय से प्रस्तुत करें ताकि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके। सहायक विकास अधिकारी रामजीत पाल ने क्षेत्र पंचायत की आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया और राज्य वित्त ...