अमरोहा, जनवरी 28 -- ब्लॉक प्रमुख गुरेंद्र सिंह ढिल्लो की अध्यक्षता में सोमवार को ब्लॉक कार्यालय में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। क्षेत्र के विकास के लिए तीन करोड़ रुपये के प्रस्ताव पारित किए गए। मनरेगा, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, जल निगम एवं शिक्षा विभाग, वन विभाग के मौजूद अधिकारी-प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की विस्तार संग जानकारी दी। मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पंचम, राज्य वित्त/15वां वित्त के तहत कराए जाने वाले कार्यों को कराने के प्रस्ताव प्रस्तुत किए। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तीन करोड़ के प्रस्ताव पारित किए गए। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र का विकास प्रमुखता से कराया जाएगा। इस दौरान मदनपाल सिंह, अरविंद मित्तल, बृजभान...