शाहजहांपुर, मई 4 -- निगोही में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत विकास से जुड़े 13 विन्दुओं पर चर्चा हुई। जल जीवन मिशन में हो रही गड़बड़ी पर जब बैठक में सदस्य मुखर हुए, तो तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाई का आश्वासन दिया। दोपहर तीन बजे प्रारम्भ हुई इस बैठक में लघु सिचाई विभाग के जेई विवेक तिवारी ने पिछले वर्ष के कार्यो को पढ़कर सुनाते हुए गाम्य विकास संबंधी 13 विन्दुओं पर चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी रमेश पंकज ने वताया कि, कजरीनूरपुर में 24.22 करोड़ तथा संडाखास में 4.5 करोड़ की लागत से उच्चीकृत विद्यालय बनाया जा रहा है। उन्होने प्रधान, बीडीसी से स्कूलो में छात्रो की संख्या बढ़ाने पर बल दिया। पिपरिया उदयभानपुर के बीडीसी और गुरगवां के प्रधान ने स्कूल में पानी भरने की समस्या बताई। बी...