सुल्तानपुर, सितम्बर 16 -- सुलतानपुर। जिले के दुबेपुर ब्लॉक सभागार में मंगलवार को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान धनपतगंज बाजार में स्थापित पूर्व विधायक स्व. इंद्रभान सिंह की प्रतिमा हटाये जाने को लेकर विदायक और सोनू मोनू सिंह के समर्थकों के बीच विवाद हो गया। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग आपस में भीड़ गए। हाथापाई होने पर मौके की नजाकत देख विधायक विनोद सिंह और एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह सभागार से निकलकर चले गए। घटना की सूचना मिलने पर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और बीच बचावकर किस तरह से मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि बैठक के बीच परऊपुर ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि बादशाह और आकाश सिंह के बीच पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। हैरा...