लखीमपुरखीरी, जून 16 -- ब्लाक सभागार में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में इलाके में विकास कार्यों संबंधी चालीस प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में मानसून से पहले बाढ़ रोकने पर चर्चा भी हुई। इस दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। ब्लाक प्रमुख हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधायक शशांक वर्मा की मौजूदगी में ब्लाक स्तर पर संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा के साथ उनके क्रियान्वयन की बाबत संबंधित अफसरों ने जानकारी दी। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह ने बाढ़ के कहर से क्षेत्र के लोगों के काफी परेशान रहने से इस पर चल रहे काम की बाबत बताया। विधायक शशांक वर्मा ने बाढ़ रोकने संबंधी कई बड़े काम होने की बात कहते हुए इस बार बाढ़ का कहर न रहने की उम्मीद जताई। उन्होंने जनता के किसी जायज काम में बाधा डालने वाले अफसरों ...