गंगापार, अक्टूबर 17 -- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मेजा विकास खंड के प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खुली बैठक ब्लॉक के सभागार में आयोजित की गई। ब्लॉक प्रमुख गायत्री मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विकास खंड के विभिन्न गांवों में कराए गए विकास कार्यो की समीक्षा की गई, जो कार्य किसी कारण से छूट गए हैं, उन्हें कराने के लिए चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित रहे सीएचसी अधीक्षक डॉ शमीम अख्तर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों से लाभ लेने की बात कही। एडीओ समाज कल्याण मेजा सुशान्त पांडेय ने विकास खंड मेजा के विभिन्न गांवों में समाज कल्याण द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष ...