बरेली, फरवरी 23 -- रामनगर। क्षेत्र पंचायत की बैठक में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बीडीओ को फटकार लगाई। अनुपस्थिति अधिकारियों को लेकर नाराजगी जताई है। इस दौरान उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाएं बताईं। शनिवार को ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों ने बैठक में भाग लिया। मुख्य अथिति कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं के बारे में बताया। प्रधानों को निर्देश दिए कि जल निगम अधिकारियों ने गांव की सड़क उखाड़कर डाल दिए और कार्य भी पूरा नहीं किया। जब तक कार्य एवं सड़क को ठीक न कर दें तब तक जल निगम को कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जाए। इस दौरान बैठक में लगे बैनर पर अधिकारियों और योजनाओं के बारे में लिखा हुआ न देखकर बीडीओ की कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान एसडीएम एनराम,...