गोंडा, दिसम्बर 16 -- मनकापुर, संवाददाता। स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख जगदेव चौधरी ने की और मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री के प्रतिनिधि यूपी सिंह मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव ने बैठक में बताया कि ब्लॉक में मनरेगा के तहत 20 करोड़ 12 लाख रुपये का बजट प्रस्तावित है। इसमें 12 करोड़ 72 लाख रुपये श्रम बजट के लिए और 7 करोड़ 40 लाख रुपये सामग्री मद में प्रस्तावित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 5889 आवासों को बजट में शामिल किया गया है। बैठक में पुराने कार्यों पर चर्चा भी हुई। अधूरे कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन भी सदन में दिया गया। बैठक में ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने प्रस्ताव रखे। इस म...