एटा, अक्टूबर 14 -- विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अलीगंज क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव पारित किए गए। क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक से विकास कार्य कराए जाएंगे। विकास खंड अलीगंज के ब्लॉक सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लॉक प्रमुख रेखा शाक्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ब्लॉक क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर एक करोड़ के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना प्राथमिकता है। उन्होने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आश्वस्त किया कि जिन-जिन गांव में अब तक विकास कार्यों की कमी रही है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर ...