संतकबीरनगर, मार्च 7 -- पौली। खंड विकास अधिकारी आनन्द कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर विकास खन्ड पौली कि सभागार मे शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों कि एक बैठक होना निश्चित है। बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा होगी। अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किया जाएगा। बीडीओ ने सभी सदस्यों से बैठक में जरूर आने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि बैठक में विकास कार्यों को गति देने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...