बुलंदशहर, जनवरी 29 -- ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों के ऑडिट में गड़बड़ी के बाद अब क्षेत्र पंचायतों में कराए गए कार्यों के दस्तावेज भी जिला लेखा परीक्षण विभाग को नहीं मिल रहे हैं। जहांगीराबाद क्षेत्र पंचायत में वर्ष 2014-15 में कराए गए कार्यों के दस्तावेज विभाग को करीब 12 साल बाद भी नहीं मिले हैं। दो करोड़ 60 लाख से अधिक का बजट खर्च हुआ है, मगर दस्तावेज न मिलने के कारण अनियमितताएं और गड़बड़ झाला सामने आ रहा है। नोटिस देने के बावजूद भी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी रिकॉर्ड देने के लिए तैयार नहीं है। बीडीसी सदस्यों के मानदेय व टेंडर में यह बजट खर्च होना दर्शाया गया है। केंद्रीय व राज्य वित्त आयोग से ग्राम पंचायतों को दिए जाने वाले बजट का एक हिस्सा जिपं व क्षेत्र पंचायतों को दिया जाता है, इसमें बीडीसी सदस्यों के प्रस्तावों के आधार पर ब्लॉक ...