रुडकी, जून 16 -- भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सोमवार को छाप्पुर शेर अफगानपुर में इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र को विकसित करना उनकी प्राथमिकता है। आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किसी भी गांव को विकास से अछूता नहीं रखा जाएगा। क्षेत्र के अधिकांश गांव की सड़कों को दुरस्त कर दिया गया है। बाकि काम भी जल्द ही पुरे कर दिए जाएगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को तमाम मूलभूत सुविधाएं देकर क्षेत्र को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने सभी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। कार्यक्रम में अब्दुल अज़ीज़, आबीद, धर्मेन्द्र प्रधान,चंद्रभ...