मुंगेर, अक्टूबर 11 -- मुंगेर। विधान सभा चुनाव निर्धारित होते ही विभिन्न दलीय संभावित प्रत्याशियों ने भी भाग दौड़ शुरू कर दी है। इस बीच जनता का मिजाज और मूड भी चुनावी रंग में तब्तील हो रहा है। मतदाता विकास की मंशा रखने वाले उम्मीदवार को ही अपना जनप्रतिनिधि बनाने के मूड में दिख रहे हैं। बाहुबली ना हो अपराध मुक्त हो बेरोजगार की समस्या के समाधान करने एवं शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षित करने का हौसला रखने वाले के साथ ही जनता के बीच रहने वाले उम्मीदवार को ही सिर आंखों पर बिठाने की तैयारी में लगे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को हिन्दुस्तान ने एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया है। मतदाताओं से आपका जनप्रतिनिधि कैसा हो को लेकर रायशुमारी की गई। --------- कई सरकारें आई और गई। पर इलाके का कायाकल्प नहीं हो सका। जितना विकास होना चाहिए था, नहीं हो पाया। हमारा...