बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- क्षेत्र के हर गांव व मोहल्ले में समावेशी विकास पर जोर : सम्राट बंगाली पर में 15 लाख से बने सामुदायिक भवन की शुरुआत नारी सम्मान समारोह में महिलाओं को किया गया सम्मानित फोटो 13 शेखपुरा 01 - शहर के बंगाली पर मोहल्ले में सामुदायिक भवन की शुरुआत करते विधायक विजय सम्राट व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। क्षेत्र के समावेशी विकास को प्राथमिकता दिया है। खासकर महिलाओं को सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी का परिणाम है कि शेखपुरा विधानसभा का हर गांव व हर मोहल्ले में विकास हुआ है। ये बातें शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने शनिवार को शहर के बंगालीपर मोहल्ला में सामुदायिक भवन की शुरुआत करते हुए और नारी सम्मान समारोह में कहीं। मोहल्ले में विधायक मद के 15 लाख से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है। ढोल-बाजे के ...