दरभंगा, अगस्त 4 -- बेनीपुर। बैगनी हॉल्ट का लोकार्पण रविवार को किया गया। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन का ठहराव शुरू कराया। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि रेलवे कनेक्टिविटी तथा रेलवे के क्षेत्र में विकासात्मक कार्य सराहनीय है। लोकार्पण स्थल पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनीश सुंदरम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मिथिला क्षेत्र को रेलवे का हब बनाने की दिशा में महती पहल शुरू कर दी है। सकरी-हसनपुर रेलखंड पर बहुप्रतीक्षित बैगनी हॉल्ट के अस्तित्व में आ जाने तथा यहां ट्रेनों का ठहराव शुरू होना इसका ज्वलंत उदाहरण है। सांसद डॉ. ठाकुर ने विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव, डीसीआई वरुण सिंह व जनप्र...