खगडि़या, नवम्बर 25 -- खगड़िया । नगर संवददाता खगड़िया सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने मथुरापुर से आभार यात्रा की मंगलवार शुरुआत की। इस दौरान मथुरापुर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं के बीच बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए स्कूल बैग व पुस्तक-किट का वितरण किया। विधायक ने छात्रों को नियमित उपस्थिति, अनुशासन और मनोयोग से अध्ययन करने की प्रेरणा देते हुए विद्यालय के समग्र विकास का आश्वासन दिया। इस दौरान जदयू नेता अशोक सिंह के नेतृत्व में मथुरापुर, टीकारामपुर आदि जगहों पर पहुंचे। लोगों ने गर्मजोशी से सदर विधायक का स्वागत किया। वहीं इस दौरान राम-जानकी विवाहोत्सव में उन्होंने ध्वजारोहण एवं शोभायात्रा का दीप प्रज्ज्वलित किया। विधायक श्री मंडल ने कासिमपुर, मधुआ एवं धुनिमा में भी डोर-टू-डोर पहुंचकर लोगों...