गंगापार, मई 2 -- शिवराजपुर, शंकरगढ़ में गुरुवार देर शाम व्यापार मंडल शिवराजपुर के तत्वावधान में व्यापारी एकता समागम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही मेरा प्रथम कर्तव्य है। अब तक मैंने कई सड़कें, सोलर लाइट्स और नालियों आदि का निर्माण करवाया है। जिला पंचायत से जुड़े शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने शंकरगढ़ के प्रतापपुर घाट पर अंत्येष्टि स्थल के लिए टीन शेड उपलब्ध कराने का भी वादा किया। उन्होंने व्यापारी समुदाय से आह्वान किया कि वे पारिवारिक जिम्मेदारियों को प्राथमिकता दें, व्यवसाय में ईमानदारी रखें और सामाजिक कार्यों में भी योगदान दें। अपने धन का सदुपयोग धर्मार्थ और समाज हित में भी करें। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंच...