बलिया, नवम्बर 16 -- सिकंदरपुर। पूर्व ब्लॉक प्रमुख उर्मिला सिंह ने शुक्रवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण समस्याओं और लंबित विकास परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से खरीद-दरौली पक्का पुल निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करवाने की मांग रखी तथा इसके लिए आवश्यक बजट जल्द उपलब्ध कराने की अपील किया। साथ ही सिकंदरपुर में बस स्टैंड निर्माण, सिकंदरपुर-मालीपुर नहर मार्ग की मरम्मत कराने तथा पूर ग्रामसभा में धन के अभाव में रूके स्पोर्टस कॉलेज के निर्माण की बात मंत्री के समक्ष रखी। पूर्व प्रमुख ने बताया कि रक्षा मंत्री ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...