जहानाबाद, अक्टूबर 31 -- डोर-टू-डोर अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए किया गया प्रेरित अरवल, हिन्दुस्तान टीम। अरवल विधान सभा क्षेत्र के जमुहारी, नवादा, उसरी, हरना, सरौती, अमरा के साथ विभिन्न गांवों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य नागरिकों द्वारा प्रत्येक घरों में डोर-टू-डोर अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित भी किया गया। अभियान के दौरान प्रत्येक घरों के महिला वोटरों से भी संपर्क स्थापित किया गया एवं उनको समाज में अपनी हिस्सेदारी और जिम्मेवारी को समझाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए स्लोगन के तहत बताया गया कि पहले मतदान फिर जलपान करें। उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए आप ...